ऑटो बाइक में जोरदार टक्कर, तीन घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के समीप सरस्वती पूजा का समान लाने बाजार जा रहे बाइक सवार तीन युवक की विपरीत दिशा से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनो मौके पर ही घायल हो गए। स्थानीय लोगो द्वारा आनन फानन में सड़क से उठा तीनो को बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जनकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार की शाम 6 बजे की है।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघराव निवासी सोनू कुमार उम्र 26 वर्ष,पिता सोहन प्रसाद,उम्र 32 वर्ष,अर्जुन गुप्ता पिता- स्वर्गीय मानिकचंद साह एवं तीसरा राकेश कुमार उम्र 25 वर्ष पिता लालू प्रसाद गांव में सरस्वती माता का प्रतिमा रख पूजा पाठ कर रहे है।जो पूजा से सम्बंधित कुछ समान लाने गांव से चौसा बाजार बाइक से जा रहे थे। तभी ऑटो ने टक्कर मार दी|
सदर अस्पताल में इस वक्त तैनात डॉ अवलेश कुमार द्वारा बताया गया कि तीनो लोगो को काफी चोटे आई है।जिसमें दो युवक खतरे से बाहर है।लेकिन राकेश कुमार की हेड इंजुरी और पैर में अच्छा खासा चोट होने के कारण स्थिति नाजुक है।जिसे यहाँ से रेफर कर दिया गया है।