एक लाख 40 हजार के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | गणतंत्र दिवस के मौके पर आरपीएफ के द्वारा रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर के उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल साथ आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव ,आरक्षी सर्वेश यादव व राजकीय रेल पुलिस बक्सर के सिपाही सुभाष कुमार द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में पकड़ा गया।
युवक के पास पीठ में टांग हुआ एक वजनी पिट्ठू बैग और हाथ में एक झोला था। युवक को रोक कर पूछताछ करने पर वह घबराने लगा और स्वीकार किया की दोनो बैग में गांजा है। उसकी दोनो बैग की तलाशी मजिस्ट्रेट के समक्ष लेने पर कंधे पर टांगे बैग से कुल 13 अदद और हाथ में लिए बैग से कुल 4 अदद गांजे का पैकेट बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 14.167 किलो था।
गिरफ्तार युवक अपना नाम राम जी गुप्ता और पता नई बस्ती भरौली बलिया बताया। वही, जप्त गांजे की कीमत 1,40,000 आंका जा रहा है और पकड़े गए व्यक्ति को जप्त गांजा के साथ अग्रिम करवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द आरपीएफ ने कर किया।