नाबालिग छात्रा के साथ 3 युवकों ने किया रेप, गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिकरौल थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। वही पुलिस घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर ली है। वही छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा को तीन युवकों ने रास्ते से जबरन उठा लिया और एक रूम में बंद कर गैंगरेप किया।
छात्रा देर शाम घर पहुँची और अपने परिजनों को पूरी कहानी बताई। परिजनों ने महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वही तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि सिकरौल थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ गैंगरेप होने की जानकारी मिली है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की करवाई कर रही है। छात्रा का मेडिकल जांच कराने के लिए भेजा गया है।