डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |कृष्णाब्रहम थानाक्षेत्र के एन०एच० 84 धरहरा पुलिया के समीप से डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देशी कट्टा, देशी पिस्टल एवं कारतुस के साथ मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अनुमंडल पुलिस पदा० सह-सहायक पुलिस अधीक्षक डुमरॉव के प्राप्त गुप्त सुचना के अधार पर डकैती की योजना बनाते हुये कृष्णाब्रहम थानाक्षेत्र के एन0एच0-84 धरहरा पुलिया के पास अपराधकर्मी धनोज कुमार पिता शंकर प्रसाद, राजेश राय उर्फ गोलू पिता पुतुल राय दोनो सा० डुमरॉव दक्षिण टोला, भोला कुमार पासी पिता स्व० शिव शंकर पासी ठठेरी बजार डुमरॉय, शुभम कुमार वर्मा पिता ओम प्रकाश वर्मा सा० चौक रोड सोनारपट्टी डुमराँव चारो थाना डुमरॉव,राहुल पासी पिता निर्मल पासी सा० गजधरा थाना राजपुर और मुबारक अंसारी पे० स्व० मो० जलील अंसारी सा० घुन छपरा थाना ब्रहमपुर सभी जिला बक्सर को अवैध अज्ञनेयास्त्र एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।
जिनसे पूछताछ के क्रम में ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र में दिनांक 18 अगस्त 22 के रात्रि में सोना की दुकान में चोरी करने का बात, कृष्णाब्रहम थाना में दिनांक 01सितंबर 22 को ग्राम अरियोंव में घर में चोरी करने एवं दिनांक 27 जुलाई 22 को डुमरॉव थाना अन्तर्गत सोना चाँदी का दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार किये है।
उनलोगों की तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा एवं एक कारतुस, एक देशी पिस्टल एवं एक कारतुस, दो बैग, दो यामहा कंपनी का R15 (आरवन0-05) मोटरसाईकिल, लालमिर्ची पाउडर आठ पैकेट, दो चाकू, एक पंच, चार सर्जिकल ब्लेड, दो पैकेट दस्ताना (ग्लबस), केक बैंडेज, चाँदी का एक सिकड़ी एवं एक अंगुठी बरामद हुआ।


