शादी के 45 दिन बाद लड़की की मौत, पति गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शादी के 45 दिन बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायके वालों ने दहेज की डिमांड पूरी न करने पर ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के हस्तक्षेप से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए विवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया है।

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के महाराजा गांव की रहने वाली निशा कुमारी (23) की शादी धूमधाम से 2 मई 2023 को बक्सर के मंटू सिंह के साथ हुई थी। विवाहिता के भाई किस्मत सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही वे लोग मोबाइल और बाइक की मांग कर रहे थे। साथ ही बहन के साथ मारपीट भी करते थे। दो दिन पहले ही उसका स्वास्थ्य खराब होने की बात कही गई थी। हम लोग देखने गए तो वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी।
बहन को दिखाने के लिए डुमरांव लाए थे। वहां से घर लौटने के बाद ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया। हम लोगों को सूचना मिली। वहां गए तो शव नहीं सौंप रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तब जाकर शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया।
हेडक्वार्टर डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला दहेज के लिए मौत का ही प्रतीत होता है। इस मामले में पति को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों से आवेदन प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


