खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा गांव में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्चे की माैत हाे गई। वह घर के बाहर खेलते हुए अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गया। ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोग बच्चे को लेकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कठघरवा गांव के अवधेश खरवार का पुत्र विक्की कुमार उर्फ मनीष खरवार अपने दरवाजे से बाहर गांव की सड़क पर खेल रहा था। वहां से तेज रफ़्तार में एक युवक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। अचानक खेलते हुए विक्की ट्रैक्टर के सामने आ गया। मौत हो गई।
मृतक बालक दो भाइयों में छोटा था। पिता ठेला पर चाट- पानी पुरी बेच अपने परिवार का पालन करते हैं। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बगैर लाइसेंस के ही ट्रैक्टर का परिचालन कर रहा था।मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि माैके पर पहुंचकर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजने का कार्य किया जा रहा है।