थाना परिसर में आयोजित हुआ मैत्री भोज, गदगद हुए लोग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़। मकर संक्रांति के अवसर पर मुरार थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमार के नेतृत्व में मैत्री भोज का आयोजन किया गया। मैत्री भोज में आगत अतिथियों को सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमार ने खुद अपने हाथों से खाना खिलाया। सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमार ने सभी को नववर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।
मैत्री भोज में अतिथियों के लिए दही, चूड़ा, तिलकुट, सब्जी सहित कई प्रकार के व्यंजन का प्रबंध किया गया था। इस भोज में काफी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर मुरार थाना प्रभारी रवि कांत मुरार थाना अंतर्गत पड़ने वाले पांच प्रखड के मुखिया एवं जदयू के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम के साथ पत्रकार एवं वरीय नेतागण भी भोज में शिरकत किए। आये हुवे अतिथि सत्कार से गदगद थे साथी उनके द्वारा जय प्रकाश कुमार की प्रेम भाव की चर्चा हो रही थी। पहुंचे हुवे अतिथियों ने सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमार को साधुवाद भी दिया साथ ही मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश कुमार ने कहा कि में जिस भी थाने में पदस्थापित रहू वहां हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोगों, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों को थाना परिसर में आमंत्रित करूँगा। जिससे कि पुलिस एवं पब्लिक की एकता सदैव बनी रहे। उन्होंने ने कहा कि यह मेरा पहला मैत्री भोज का आयोजन था जो की मुरार थाना परिसर में मेरे द्वारा रखा गया था। उन्होंने ने बताया कि मेरे द्वारा यह मैत्री भोज आयोजन इसलिए किया ताकि सभी वर्ग के लोगो को एक साथ जोड़ सकू जिसके लिए यह मेरा छोटा प्रयाश था।