फ्लोटिंग हाऊस बनकर तैयार, DM ने किया लोकार्पण

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में फोल्टिंग हाउस का डीएम ने लोकार्पण कर दिया है। तीन कमरे के अलावा वैदिक रसोई घर, हरित शौचालय वाला तैरता घर 6 लाख में बनकर तैयार है। एक्सपेरिमेंट के तौर पर इंजीनियर प्रशांत कुमार ने इसे बनाया है। हालांकि अभी भी यह घर निर्माण के अधीन है। इसमें अभी बहुत सारे रिसर्च करने हैं। फिलहाल इसे गंगा नदी में तैरते हुए घर को छठ के समय बक्सर के प्रसिद्ध रामरेखा घाट के सामाने रखने की तैयारी की जा रही है। ताकि उस दिन घाट पर पहुंचने वाले लाखों की भीड़ इस मॉडल को देख सके।

डीएम ने कहा बिहार के लिए अनूठा प्रयोग
बक्सर डीएम ने बताया कि बिल्कुल प्रशांत और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र है। बक्सर से एक अनूठा और नवाचार प्रयोग उन्होंने शुरुआत करी। इसके लिए बक्सर को चुना। मैं उम्मीद करता हूं कि यह तैरता हुआ मकान की परिकल्पना जिस सोच के साथ की गई है, वैसे कई हाउस बने। लोगों के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से सरकारी उपयोगी के दृष्टिकोण से जन उपयोगी साबित हो लोगों में इसका उपयोग बढ़े और इसी चर्चा हो।
इंजीनियर प्रशांत कुमार ने बताया कि तीन महीने के बावजूद हम पहले स्टेज पर आ गए हैं। हमारा घर पानी पर बनकर तैयार हो गया है। लेकिन अभी जल पर जीवन कैसा होगा उस पर अभी कार्य करना बाकी है। जैसे में हम पानी पर रह रहे हैं, तो पानी गंदा न हो। पानी पर बिजली उगाना होगा। पानी पर तो कैसे उगाएंगे। आने वाले समय अगर पूरी धरती पर पानी होगा तो हम खाना कैसे उगाएंगे।
इस सब परिकल्पना के साथ एक एक्सपेरिमेंनट फेज अब स्टार्ट होगा। इसके साथ हम लोगों को एक साल में एक ऐसा पद्धति डेप्लोमेंट कराना है। जिससे दो से डेढ़ लाख में एक घर पानी पर तैरते हुए बना पाए। ताकि बाढ़ क्षेत्र में परेशान लोगों को वह दे पाए और लोगों को विस्थापित होने से रोक पाए।


