माँ के इलाज के लिए बेटा बन गया शराब तस्कर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक बेटा अपनी मां का इलाज कराने के लिए शराब तस्कर बन गया है। शनिवार की दोपहर UP से बिहार में प्रवेश करते ही गंगा पर बने वीर कुँवर सिंह सेतु पर पुलिस ने पकड़ लिया। जो अपने पूरे शरीर मे शराब को टेप से चिपका रखा था।

जब पुलिस ने उससे शराब लाने के बारे में पूछ ताछ करने लगी तो वह रोते हुए बताने लगा। सर माँ बीमार है, उसका एक किडनी फेल हो गया है, विश्वास नहीं है तो माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल में पता कर लीजिए इलाज में बहुत पैसा लग रहा है। इसलिए एक डेढ़ महीने से शराब बेच रहे है सर। हालांकि बिहार मे शराब बंदी कानून के कारण युवक को उत्पाद विभाग की पुलिस इसे जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है। साथ ही सच्चाई क्या है इसका भी पता लगा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया शराब तस्कर बक्सर जिले के सिविल लाइन निवासी मनु मिश्रा है। पिता दीनानाथ मिश्रा राज मिस्त्री का काम करते है।मनु मिश्रा के शराब तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस भी दंग रह गई। पावर हाउस ब्रांड की देशी शराब के ट्रेटा पैक को पूरे शरीर मे टेप से चिपका लिया था।शरीर से कपड़ा उतरवाकर चेक किया तो देख दंग रह गए। बहुत ही बारीकी से दोनों पैर और पेट पर शराब चिपका रखा था। पूछने पर बताया कि शराब UP के भरौली पकड़े जाने पर मां की हालत सीरियस है इलाज के पैसे जुगाड़ने के लिए यह रास्ता अपनाने की बात कह रहा है।
उत्पाद प्रभारी दिलीप पाठक द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक पकड़ा गया है। जो अपने शरीर पर देशी शराब की 16 पीस चिपका रखी थी|


