आग ने मचाई तबाही, सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- भीषण गर्मी के साथ- साथ पछुआ हवा ने जिले में तबाही मचानी शुरू कर दी है। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिवर गाँव के बाधार में गेंहू की फसल में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक पछुआ हवा आग को तेजी से विकराल रूप दे दिया। दहिवर गाँव और बेलाउर गाँव के किसानों के सैकड़ों एकड़ फसलों को अपने चपेट में ले लिया।
वही, आनन फानन में किसान खलिहानों में रखे गेंहू के बोझे को हटा कर किसी तरह बचाने में जुटे तो वही बोरिंग चला कर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर अग्निशमन वाहन व कर्मियों के साथ ही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी व थाने से पुलिस बल पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों तथा किसानों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।