झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, किशोर समेत 3 जख्मी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़|चौसा:- चौसा प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के जोकही गांव के एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक दोपहर में आग लग गई। आग चूल्हे से निकली चिंगारी से बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर 3 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से गाँव में अफरा तफरी का माहौल बना गया। झोपड़ी में भैस बंधी हुई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही नहीं भैंस बचाने आग की लपेटो में मंजनू खान का 12 वर्षीय पुत्र फिरोज खान कूद पड़ा। साथ ही ख़्यतून खासमा और सलमा खातून भी भैस बचाने में आग के लपेटे में अगर जख्मी हो गये।
किसी तरह तीनों ने भैस बाहर निकाल दिए। इसके पूर्व इसकी सूचना गांव वालों ने अग्निशमन को दे दिया था। सूचना मिलते ही अग्निशमन पहुच कर ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पा लिया। जिससे बहुत ज्यादा नुकसान से बच गया।
Advertisement


