प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में महिला समेत 4 पर FIR
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | डुमरांव में खलवा इनार के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में मृतक के पत्नी एक महिला समेत चार लोगों पर नामजद FIR कि है। इसमें बताया है की पैसों के लेन देन के विवाद में इन्ही चारो लोगों द्वारा मिलकर पति को गोली मार हत्या की गई है। जिसके बाद से ही पुलिस चारो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर मामले की छानबीन में लग गई है। वहीं शव के पास से मिले देशी कट्टा और कारतूस के बारे में जांच कर रही है। क्यों यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि हत्या करने वाला अपना हथियार शव के पास कोई नही छोड़ता है।
बता दे कि सोमवार की दोपहर डुमरांव कोरानसराय नहर मार्ग पर सोमवार को हथियारबन्द अपराधियों की गोली मारने के कारण 45 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर राहुल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।जिसके बाद से ही पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है।तभी आज पत्नी रीना देवी के बयान पर एक महिला मुन्नी देवी समेत चार लोग सूबेदार यादव, लालसहब यादव एवं महेश यादव पर पति की हत्या का आरोप लगाया है।दर्ज एफआईआर के मुताबिक हत्या का कारण मूल रूप से पैसे के लेनदेन का विवाद ही है।
मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रुपये के लेनदेन के विवाद में कारित की गई है। जिन लोगों पर आरोप लगा है उनमें से कुछ लोग मृतक के साथ जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार भी करते थे। इसी दौरान जमीन की खरीद-बिक्री से प्राप्त तकरीबन 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ दिन पूर्व उनका आपस में विवाद भी हुआ था।जिसमें देख लेने की धमकी भी दी गई थी। मृतक इस बात से भयभीत थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी थी।लेकिन डुमरांव पुलिस द्वारा इसे गम्भीरता से नही लिया गया और दिनदहाड़े हत्या हो गई।
डुमरांव थाना प्रभारी विंदेश्वरी राम ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।पत्नी के बयान पर दर्ज FIR पर पुलिस मामले की विभिन्न विन्दुओ पर छानबीन कर रही है।