पढ़ाई को लेकर पिता ने लगाई फटकार, किशोर हो गया फरार, पटना से बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नगर थाना क्षेत्र के मुसाफिर गंज के मदरसे से एक छात्र 12 फरवरी को बिना किसी को बताए गायब हो गया था। गायब होने की सूचना पर छात्र के पिता ने 17 फरवरी को अपहरण का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में जुटते हुए किशोर की तलाश में जुट गई। जिसको सोमवार को पुलिस ने पटना से सकुशल बरामद कर लिया।
किशोर के पिता फखरुद्दीन ने थाना में दिए आवेदन में बताया था कि मेरे पुत्र शमीम को कुछ लोग अपहरण कर लिए है। अपहरण करने के बाद फिरौती में दस हजार रुपए की मांग कर रहे है।
अपहरणकर्ता धमकी दे रहा है कि फिरौती की राशि समय पर नहीं दिया तो किशोर की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई। एसपी के निर्देश पर एक जांच टीम गठित हुई। टीम ने जांच किया तो किशोर को पटना से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस को दिए बयान में किशोर ने बताया कि पटना से 8 फरवरी को हास्टल के लिए निकला लेकिन मदरसा नहीं जाकर अपने नानी के घर पांडेय पट्टी चला गया। हास्टल नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन किया तो पांडेयपट्टी में अपने नानी के घर शमीम मिला को पाया। शमीम को उसके पिता ने पढ़ाई को लेकर डॉट-फटकार लगाई।
थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि 17 फरवरी को पटना के फखरुद्दीन ने अपने बेटे की अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी थी।