दिनदहाड़े किसान की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बधार में मछली का चारा डाल रहे 32 वर्षीय किसान अजीत कुमार की रहस्यमय तरीके से मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह किसान अपने बधार में मूंग की खेती किया है.वहीं तालाब में मछली पालन भी किया है.चारा डालने के बाद फसल तैयार होने पर अहले सुबह लगभग 7:00 बजे फसल काटने के लिए गया था.
इस दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने खेत में इसकी पीछे से सर पर जोरदार हमला कर दिया जो बेहोश हो गया. इसके बाद उसे धर्मावती व कर्मनाशा नदी के संगम के नजदीक ले जाकर हत्या कर दिया.चार घंटे बाद जब वह घर खाना खाने के लिए नहीं पहुंचा तो इसके परिजन खोजबीन में लग गए.दोपहर 12 बजे जब खेत पर पहुंचे तो उसका शव नदी किनारे खेत के पास पड़ा हुआ था. इस बात की खबर गांव में आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपने कार्रवाई में जुट गई है.परिजनों में कोहराम मच गया है. इसकी पत्नी एवं बच्चों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है.
चार वर्ष पड़ोस की लड़की से किया था प्रेम विवाह
जगदीश सिंह के पुत्र अजीत कुमार पर पिछले चार वर्ष पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था. उस दौरान यह अपने ही पड़ोस के रहने वाली लड़की से प्रेम विवाह किया था.कुछ ही दिन बाद लड़की ने जहर खाकर आत्म हत्या कर लिया था.जिस मामले में इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिस मामले में जेल भी गया था. बाहर आने पर गुस्साए लोगों ने इस पर हमला किया था.उस समय इसके बांह में गोली लगी थी. जिस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में इस केश पर इन दिनों सुनवाई हो रही थी. तब तक इस घटना से एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि केश में गवाही चल रहा था.उनलोगों द्वारा विगत कई दिनों से धमकी दिया जा रहा था.थाना पर कोई सूचना नहीं दिया गया है.हालांकि परिजनों ने इस मामले में दो लोगो का नाम भी बताया है.
क्या कहते है थानाध्यक्ष
घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने मामले की तहकीकात करने के बाद बताया कि शव देखने के बाद स्पष्ट कोई पता नहीं चल रहा है. इसके शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म का निशान नहीं है. इसके कान से खून बह रहा था.इसके हाथ में काला धब्बा जैसा है. ऐसा लोगों में चर्चा है की धारा प्रवाहित तार की चपेट में भी आया होगा.इसके खेत के बगल से ही झटका पतला तार लगाया गया है.इसी के बगल में इसका शव पड़ा था.मामला जो भी हो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत का खुलासा होगा.