कल से शुरू होगा इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- संयुक्त जिला आदेश ज्ञापांक 10-1002/गो0 बक्सर दिनांक 22.02.2022 के द्वारा सूचित किया गया है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2022 की व्यवहृत उतर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य दिनांक 26.02.2022 से दिनांक 08.03.2022 तक (पूर्वा0 10:00 बजे से अप0 05:00 बजे तक उसके बाद की अवधि तक आवश्यकतानुसार) निर्धारित केन्द्र, यथा एम0वी0 कॉलेज चरित्रवन बक्सर एवं एम0पी0 हाई स्कूल, रामरेखा घाट बक्सर में आयोजित है।
इस अवसर पर मूल्यांकन कार्य को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं गुणवतापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु उक्त केन्द्रों पर 200 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू करने का निदेश प्राप्त है।
केन्द्रों के 200 गज की परिधि में 05 या 05 से अधिक व्यक्तियों (प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/संबंधित कर्मियों को छोड़कर) को एक जगह रहने पर प्रतिबंध लगाता हूँ (परीक्षार्थी के अभिभावक एवं मीडिया कर्मियों पर भी प्रतिबंध)। केन्द्रों के 200 गज की परिधि में किसी प्रकार के धातक हथियार अथवा आग्नेयास्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाता हूँ (प्रतिनियुक्त पुलिस को छोड़कर)।
प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन (धार्मिक, शवयात्रा एवं शादी को छोड़कर) पर प्रतिबंध लगाता हूँ।उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध लगाता हूँ (धार्मिक, शवयात्रा, शादी एवं संबंधित केन्द्रों को छोड़कर)।उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार के मद्यपान एवं धूम्रपान का निषेध करता हूँ।