राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर प्रतियोगिता का आयोजन, लाखों रुपया है पुरस्कार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर हर वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए “मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति” नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता National Voter Awarness Contest प्रतियोगिता की शुरूआत की गई है।
इस प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग के SVEEP सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता डिवीजन द्वारा निर्वाचकों की रचानात्मक एवं प्रतिभावान सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रांरभ किया गया है। इस प्रतियोगिता को जिला स्तर पर भी आयोजित किया जाना है। प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों, पुरस्कार राशि, प्रतियोगिता से संबंधित शर्तें एवं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रक्रिया का विस्तृत उल्लेख से संबंधित सूचना का लिंक URL:-https://ecisveep.nic.in/contest/ है।
इनमें निम्न पाँच प्रतियोगिताएँ सम्मिलित है जो निम्नवत है :-
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता,वीडियो निर्माण प्रतियोगिता,पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता है|
उपरोक्त सभी प्रतियोगितायें सभी आयु-वर्ग समूहों के लिए है। इसकी तीन श्रेणीयाँ है- Institutional, Professional & Amateur तीनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग पुरस्कार राशि निर्धारित है। वीडियों निर्माण के लिए प्रथम पुरस्कार की राशि दो लाख रू0, गीत प्रतियोगिता के लिए एक लाख रू0, पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता के लिए पचास हजार रू0 एवं स्लोगन प्रतियोगिता के लिए बीस हजार रू0 निर्धारित है।
प्रतियोगिता का आयोजन 25 जनवरी 2022 से 15 मार्च 2022 तक की जानी है। इस हेतु आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों का निर्धारण किया गया है।प्रतियोगिता से संबंधित सभी सूचनाएँ, पोस्टर, दिशा-निर्देश, वीडियो इत्यादि का व्यापक प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा विभिन्न व्हाटसअप समूहों के माध्यम से किया जाना है। इसके साथ ही इसका लिंक जिला के वेबसाईट पर भी दिया गया है।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करायेंगे।