फाल्गुनी एवं वैशाखी मेला को ले 27 को होगा बंदोबस्ती
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-ब्रह्मपुर फाल्गुनी एवं वैशाखी मेला वर्ष 2022 के ग्राउंड रेंट वसूली हेतु बंदोबस्ती के लिए हर आम वो खास को सूचित किया जाता है कि ब्रह्मपुर फाल्गुनी एवं वैशाखी पशु मेला वर्ष 2022 की ग्राउंड रेंट वसूली हेतु अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव के कार्यालय कक्ष में दिनांक 27 फरवरी 2022 को बंदोबस्ती हेतु नीलामी होगी ।
इच्छुक व्यक्ति डाक में भाग लेना चाहे तो उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर डाक में भाग ले सकते हैं।
बंदोबस्ती की निम्नांकित शर्तें हैं: –
इस सैरात की सुरक्षित जमा राशि 2501001/ रुपए निर्धारित हैं।डाक में भाग लेने के लिए सुरक्षित जमा का 25% प्रतिशत यानी 625250 (छह लाख पच्चीस हजार दो सौ पचास) जमानत के रूप में जमा करने के बाद डाक में भाग ले सकते हैं।उच्चतम डाक वक्ता को डाक की पूरी रकम एकमुश्त में ही जमा करना होगा।उच्चतम डाक वक्ता दोनों में से जिसके साथ मेला की बंदोबस्ती होगी उसे मेला व्यवस्था के लिए किसी प्रकार का खर्च सरकार द्वारा वहन नहीं किया जाएगा मेला व्यवस्था का सभी खर्च नीलाम प्राप्तकर्ता को ही वहन करना होगा।
डाक बोली समाप्त होने के बाद डाक की पूरी रकम के साथ निबंधन एवं स्टाम्प शुल्क जमा करना अनिवार्य है।सक्षम पदाधिकारी को डाक स्वीकृत करने या रद्द करने का अधिकार सुरक्षित होगा।चरित्र प्रमाण पत्र एवं सरकारी बकाया नहीं होने का प्रमाण पत्र क्रमशः आरक्षी अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त कर प्रमाण पत्र दाखिल करना होगा।अधोहस्ताक्षरी को यह अधिकार होगा कि डाक बोली मंजूरी करने से पहले डाक बोलने वाले की माली हालत एवं हैसियत का पता लगा सकता है।ग्राउंड रेंट की वसूली अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वीकृत दर से ही वसूलनीय होगी।