अच्छे अस्पताल, स्कूल, कार्यालय एवं होटल को किया गया सम्मानित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :-स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन भारत सरकार के द्वारा चल रहे कार्यक्रम के द्वारा नगर परिषद बक्सर पिछले माह से चलाए जा रहे अभियान जरूरता रैली, प्रभात फेरी, डोर टू डोर स्वच्छता संदेश के तहत सभी वार्डों में स्वच्छता सभा कराई गई। वही, दूसरी तरफ पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूरे नगर को स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छ बक्सर सुंदर बक्सर बनाने हेतु संकल्पित किया गया।
इसी के क्रम में सभी प्रतियोगिता में उतरे प्रतिभागियों को नगर परिषद बक्सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत किया गया। नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता कार्यक्रम में अच्छे सरकारी कार्यालय में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय तथा रेडक्रॉस कार्यालय को पुरस्कृत किया गया।
अच्छे विद्यालय में वुडस्टॉक स्कूल, ग्रीन प्ले चाइल्ड स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर का चयन किया गया। वहीं अस्पताल में सदर अस्पताल बक्सर, मां मुंडेश्वरी चाइल्ड एवं पार्वती मेमोरियल अस्पताल दूसरी तरफ अच्छे होटल में वैष्णवी क्लर्क, बगीचा उत्सव एवं श्याम वाटिका बक्सर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान विभिन्न प्रकार का प्रतियोगिताओं का आयोजन करके किया गया। स्वच्छ बक्सर सुंदर बक्सर बनाने हेतु नगर वासियों का हर तबके के लोगों का सहयोग अपेक्षित है।