डीएम की कार्यशैली से भ्रष्टाचारियो और दलालो के छुट रहे पसीने

देखिए डीएम साहब आपके ही कर्मचारी पंचायत विकास मे सहयोग नहीं कर रहे -- अजय मुखिया

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिला के दफ्तर के साथ-साथ प्रखण्ड समेत पंचायत स्तर तक अफरा- तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। पुरा दिन बंद कमरे मे एसी और कुलर के साथ बिताने वाले साहब को रात मे भी चैन की निदं लेने मे परेशानी झेलनी पड़ रही है।

डीएम साहब सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ की निरीक्षण करने धरातल पर जा रहे है, तो स्थिति बद से बदतर देखने को मिल रहा है। किसी दफ्तर मे दस बजे से इग्यारह बजे तक भी कोई कर्मचारी नही आते है, तो कहीं जनता का सरकारी पैसा दलालो के जेब मे दिख जाता है। खैर जो भी हो लेकिन डीएम साहब की कलम से निकला सख्त निर्देश, एक झटके मे जिला वासियों के नकारात्मक उम्मीद को सकारात्मक उम्मीद मे तब्दील कर दिया है। दबे जुबान ही सही पर हमेशा से भ्रष्टाचार और दलाली मे अवल्ल रहने वाला प्रखंड/अंचल राजपुर के कर्मचारी के साथ-साथ दलाल भी फूंक-फूंक कर पैर रखने पर मजबूर हैं।

कारण बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा निर्देश जारी किया गया है, की जिलास्तर सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र मे लोगो के बीच जाकर योजनाओ का निरीक्षण करने के साथ ही, आम लोगो के समस्याओ का समाधान भी करना होगा। वही योजनाओ का पैसा निकाल कर काम पुरा नही करने वाले भ्रष्ट अधिकारियो के उपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है।

क्या कह रहे हैं मुखिया :

राजपुर प्रखण्ड के रसेन पंचायत के लोगो ने अपने पंचायत के विकास के लिए पथ निर्माण विभाग से रिटायर सयाहक अभियंता अजय बैठा को मुखिया चुना है।

सुत्रो की माने तो, रूपए की बरसात करने वाला मुखिया पद के लिए रसेन पंचायत मे सिर्फ दो प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। लोग बताते है, की इस चुनाव मे पैसा और रुतबा पर सादगी और इमानदारी भारी पड़ गई। उम्र के चौथे पड़ाव मे रसेन पंचायत के विकास की जिम्मेदारी थामे इकसठ्ठ वर्षीय अजय बैठा डीएम साहब को याद करते हुए कह दि बड़ी बात। मुखिया अजय बैठा को रामनवमी के शुभ अवसर पर मोहरीहां गावं मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने का मौका मिला था।

मुखिया जी के चेहरे पर हमेशा की तरह समाजसेवा के लिए सकरात्मक सोच के साथ जज्बा और जुनून झलक रहा था। परंतु उनके अंदर एक बात कोधं रही जो कह दिए। मुखिया जी दबे जुबान ही सही हमेशा से चला आ रहा परंपरागत सिस्टम मे बदलाव चाहते है। धरातल पर काम चाहते है। डीएम साहब रसेन पंचायत मे भी आइए और पंचायत स्तर से प्रखण्ड स्तर तक के अधिकारियो को विकास मे बाधा बनने से रोकीए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!