विभागीय और एनजीओ के मनमुटाव से नगर में फैली गंदगी, बीमारियों की सता रही चिंता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अनिचित्कालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे नगर में चहुंओर कूड़ा पसरा हुआ है। सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से कहीं आवारा मवेशी कचरे फैला रहे थे तो कहीं वाहनों के आवगमन से कूड़ा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। यह स्थित नगर में एक दो जगह नहीं बल्कि नगर के सभी मोहल्लों की है, जहां कूड़ा उठान ही नहीं होने से कूड़े का अंबार लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी का वेतन समय से नही मिलने के कारण हड़ताल पर गए है। कर्मियों का कहना है कि नगर परिषद द्वरा सफाई का जिमा जिस एनजीओ को दिया है वे समय से वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है। जब तक समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक कार्य पर वापस नही लौटेगे।
फरवरी माह तक ही हुआ है वेतन भुगतान
इस सम्बंध में जब सफाई कर्मी एनजीओ विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने सफाई कर्मियों का वेतन अभी तक भुगतान नहीं किया है। नगर परिषद ने पिछले फरवरी माह तक ही वेतन भुगतान की है। वेतन नही मिलने के कारण सफाई कर्मी हड़ताल पर गए है। आगे उन्होंने कहा कि हमलोग इस सम्बंध में जिलाधिकारी को एक आवेदन भी 9 मई को दिए हैं। आपको बता दे कि पिछले जनवरी माह में भी वेतन नही मिलने के कारण सफाई कर्मी अनिचीत्कालीन हड़ताल पर गए थे।
वही, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा बताया गया है एनजीओ के द्वारा सफाई कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है जिसके वजह से सफाई कर्मी हड़ताल पर गए हैं। उन्होंने आगे बताई की एनजीओ के द्वारा अभी तक फ़रवरी माह तक डॉक्युमेंट उपलब्ध कराया गया है। वहां तक वेतन भुगतान कर दिया गया है।
वही, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ श्रवण तिवारी ने बताया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम से इस सम्बंध में बात की गई है। उन्होंने कहा कि एक बीच का समन्वय स्थापित करिये। और जल्द ही हड़ताल खत्म कराइये। जिससे जल्द ही नगर में पुनः सफाई की जा सके।
नगर परिषद और सफाई एनजीओ के मनमुटाव के कारण नगर के जनता त्रस्त है। चारो तरफ गंदगी की अम्बार लगी हुई है। दुर्गंध भी आने शुरू हो गई। आसपास रहने से बीमारी की चिंता भी सताने लगी है। कोरोना की चौथी लहर भी आने की संभावना जताई जा रही है। अब यह देखने वाली बात होगी कि सफाई कर्मी कब हड़ताल से आते हैं और नगर की सफाई करते हैं।



