दूल्हा बने महादेव, भुत पिचास बराती
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला के सभी शिवालय हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सभी शिववालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में पूजन, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
मंदिरों में शनिवार को तड़के से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्त अपने अराध्य की पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंच रहे हैं। शिवालयों में शिव भक्तों की कतार लगी है। छोटे-बड़े सभी शिवालयों को फूलों से सजाया गया है और आकर्षक ढंग से रोशनी की व्यवस्था की गई है।
महादेव और मां पार्वती के विवाहोत्सव महाशिवरात्रि के पर्व पर कई मंदिरों में शोभायात्रा और झांकी भी निकाली जाएगी। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है।
शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से शहर शिवमय हो गया|वही, जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पूजा समितियो की ओर से भगवान शिव की बारात निकाली गई| बारात का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर हजारों लोग पहले से ही खड़े होकर बरात का इंतजार करते दिखाई दिए| । झांकी में भूत, बेताल, पिचास, राक्षस शिव बारात की आकर्षक का शोभा बना रहा|महाशिवरात्रि के मौके पर कई शिवालयों और मंदिरों में अखंड कीर्तन, जलाभिषेक और रूद्राभिषेक का अनुष्ठान हो रहा है।