संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | वासुदेवा में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जिसके बाद मायके वालों ने सास-ससुर और जेठ पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि विवाहिता की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। ससुराल वालों द्वारा फांसी लगा आत्महत्या की बात कही जा रही है। वहीं मायके वालों के द्वारा दहेज में बेटी की हत्या करने की बात कही गई है। हालांकि मायके वालों द्वारा थाने को कुछ भी लिखित रूप से नही दिया गया है।
बता दे कि पूरा मामला बुधवार की रात का है, जहां मायके वालों की सूचना पर गुरुवार की सुबह ससुराल से युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार रोहतास के अमयसी डेरा निवासी मोहन चौधरी की बेटी धर्मावती देवी उम्र 22 वर्ष की शादी 2019 में धनसोइ थाना के वासुदेवा गांव के निवासी फूलन चौधरी के बेटे जितेंद्र कुमार से धूमधाम से हुई थी। फिलहाल मृतका का पति लुधियाना में फैक्ट्री में काम करता है।
धनसोइ थाना प्रभारी कमल नयन पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। मायके वालों द्वारा बेटी की ससुराल वालों द्वारा हत्या की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।


