जिले के 28 केन्द्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, 28419 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- जिले में इंटर की परीक्षा के बाद अब 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा में क्षेत्र के 28419 छात्र छात्रये शामिल होंगे। जिसके लिए बक्सर अनुमंडल में 15 व डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। आगामी 17 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक की परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दोनों अनुमंडल क्षेत्र में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी।परीक्षा में कुल 28,419 परीक्षार्थी शामिल होंगे
परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराया जाएगा।प्रथम पाली 9:30 से 12:15 तक चलेगा तो वही द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 बजे तक होगी।प्रथम पाली में जिले के कुल 13886 छात्र छात्रा शामिल होंगे तो वही द्वितीय पाली में 14533 छात्र -छात्रा शामिल होंगे।
केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा केंद्र की आधारभूत संरचनाओं में कमरा, डेस्क- बेंच, पेयजल, शौचालय, विद्युत-आपूर्ति, आदर्श परीक्षा केंद्रों की निगरानी सहित सभी बिंदुओं पर तैयारी अंतिम रूप में है। परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों और अन्य द्वारा फोटो युक्त उत्तर पुस्तिका,OMR आदि का विषय वार, तिथिवार और पालीवार मिलान के स्थिति भी व्यवस्थित कर लिया गया है।