हार्ड अटैक से ASI की चली गई जान, सीने में दर्द होने पर पहुँचाया जा रहा था अस्पताल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नावननगर थाने में तैनात ASI की अचानक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है। सीवान से बक्सर के लिए रवाना हो गए है। वहीं, शव को हास्पिटल से पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुचाने से पहले विभाग बक्सर के श्रद्धांजलि देने की तैयारी में जुट गए है।
ASI भरत राय ( 50 वर्ष) नावानगर थाने में तैनात थे। विभागीय कर्मियों के अनुसार रविवार की सुबह में अपने आवास से बाहर आए। साथियों को बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है। सुबह का वक्त था, साथी उन्हें वाहन में बैठाकर अस्पताल के लिए निकले। लेकिन, वे गाड़ी में ही मूर्छित हो गए। हालांकि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिहार के ही सीवान जिले के मूल निवासी थे। वर्ष 1999 में सिपाही के तौर पर बिहार पुलिस में उन्होंने योगदान किया था।इस दुखद वाकए को लेकर फिलहाल पुलिस महकमे में शोक की लहर है। इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई है। वहीं, बक्सर SP ने दारोगा भरत राय के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के अच्छे पदाधिकरी थे। विभाग हर सम्भव शोकाकुल परिवार की मदद में खड़ा है।