शौच करने गई युवती नहर में डूबी, दर्दनाक मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली नहर में एक युवती की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है। युवती की मौत पर परिजनों के चीख-चित्कार से गांव के माहौल गमगीन हो गया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि युवती सुबह में नहर की तरफ शौच के लिए गई थी। लेकिन कुछ देर बाद सूचना मिली कि उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई। देखते ही देखते नहर के पास लोगो की भीड़ इक्कठा हो गई। जैसे तैसे उसे पानी से बाहर निकाला गया। वही मौके पर पहुंची नवानगर की पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवती की पहचान भटौली गांव निवासी शिवजी यादव के पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है।
बेटी की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने यह भी आशंका जताई जा रही है। युवती किसी अवसाद में आकर नहर में कूद आत्महत्या तो नहीं कर ली है। इधर, सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजने की बात कही। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवती की मौत नहर में डूबने से होने की प्रतिक हो रही है।
Advertisement