इस्कॉन मंदिर संचालित कीर्तन में सम्मिलित हुए श्रद्धालु
ओमकार प्रभु ने कहा निरंतर आयोजित होगा संकीर्तन

बक्सर अप टू डेट न्यूज:भारतीय कला निकेतन के पंडाल में श्री कृष्ण कीर्तन पर श्रद्धालु खुब झूमें। इस्कान संकीर्तन पटना के कृष्ण भक्तों ने जब महामंत्र हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का गायन प्रारंभ किया तो श्रद्धा की धारा बहने लगी।
इस्कान मंदिर पटना से पधारे प्रेम राज माधव दास प्रभु,विजय प्रभु,दरशा दास प्रभु,साहा दास प्रभु,प्रियांश प्रभु,अभय प्रभु ने संकीर्तन की महत्ता बताया।
संकीर्तन में भारतीय कला निकेतन के अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा,पारुल वर्मा,विट्टू वर्मा, ओमकार प्रभु,राज प्रभु, पंकज प्रभु, वीरेंद्र प्रभु,अनुप प्रभु,जगु प्रभु सहित सैकड़ों कृष्ण भक्त की उपस्थिति रही। संकीर्तन का संचालन कर रहे ओमकार प्रभु ने कहां कि इस्कॉन मंदिर द्वारा महामंत्र संकीर्तन शहर में निरंतर कराया जाएगा,ताकि लोग कृष्ण भक्ति से जुड़ सके।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







