सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों का मेला

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयो में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। जलाभिषेक के लिए भक्त सुबह से ही लाइन में लग गए। सोमवार की सुबह से लंबी लाइन लग गई थी। पूरी रात इंतजार के बाद सुबह 4 बजे से बाबा का जलाभिषेक हुआ। जिले के ब्रम्हवेश्वर नाथ मंदिर, नाथ मंदिर, रामरेखा घाट, रामेश्वर मंदिर, सिधेश्वर नाथ मंदिर, गौरीशंकर नाथ मंदिर समेत अनेकों शिवालय सजधज कर तैयार हो गया है।

बक्सर जिले के रामरेखा घाट और नाथ बाबा घाट पर कांवरियों द्वारा कावंड़ का जल भरा जाता है। जिसके बाद कांवरियों का जत्था कैमूर के पहाड़ी में गुप्तेश्वरनाथ और बक्सर के ब्रमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना होते है। जिसके लिए सैकड़ो गांवों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु रविवार की सुबह से ही जलभरी के लिए बक्सर के घाटों पर पहुचने लगते है। जिसके कारण इन घाटों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता होती है। वही इस बार के सावन में कांवरियो को एन एच -84 से होकर जना होगा। जिसपर दुर्घटना से बचने के लिए एक लेन सिर्फ कांवरियो के लिए कर दिया गया है। एक लेंन में यातायात सुचारू रहेगा।

बाबा के जलाभिषेक पर विशेष दिन टूटेगा भीड़ का रिकॉर्ड

  • 24 जुलाई रविवार : कामदा एकादशी
  • 25 जुलाई सोमवार : सावन का दूसरा सोमवार, प्रदेाष व्रत
  • 26 जुलाई मंगलवार : मासिक शिवरात्रि
  • 28 जुलाई गुरुवार : हरियाली अमावस्या
  • 31 जुलाई रविवार हरियाली तीज, मधुश्रावणी समापन
  • 1 अगस्त सोमवार : सावन का तीसरा सोमवार
  • 2 अगस्त मंगलवार : नागपंचमी
  • 8 अगस्त सोमवार : सावन का चौथा सोमवार, पुत्रदा एकादशी
  • 12 अगस्त शुक्रवार : सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!