बेपटरी हुई मालगाड़ी, कई घंटों तक बाधित रहा रेल मार्ग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शनिवार की सुबह करीब 8:55 बजे जमानियां रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के एक डब्बा का पहिया पटरी से उतर गया। जमानिया स्टेशन के लूप लाइन से खुलकर अप लाइन से सकलडीहा स्टेशन की तरफ जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी वैसे ही उसके पीछे से एक वैगन का पहिया पटरी से उतर गया।
इस घटना से दानापुर नियंत्रण कक्ष में खलबली मच गयी। आनन फानन में DDU से ब्रेकवाहन पहुंचे| वैगन बेपटरी उतरे पहिये को पटरी पर कर 11.41 में डाउन लाइन को क्लियर किया गया।
लोगो ने कहा कि यह रेलवे विभाग की बड़ी लपरवाही है।माल गाड़ी स्पीड में होती या कोई सवारी गाड़ी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो गया होता।अधिकारी इसकी जांच में जुट गए है।ट्रेन की बेपटरी होने की जांच कर करवाई करने की बात कह रहे है।जमानियां में खड़ी दादर गोहाटी एक्स्प्रेस,तो कुछुमन में DDU पटना पसिंजर ,सुविधा एक्स्प्रेस DDU में खड़ी रही।कर्मियों के द्वारा लगातार तेजी से काम करते हुए 11.41 ओर लाइन को क्लियर कर अप और डाउन पर आवागमन सुचारू किया गया।