बकाया लेने गया युवक का मिला शव, किया आत्मसमर्पण
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |घर से नोनियापुरा बकाये रूपये का तगादा करने गया ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी 41 वर्षीय रविरंजन पाठक उर्फ मूसन पाठक की हत्या कर दी गई है। बुधवार को उसका शव आरोपितों के घर से 100 मीटर पूरब अरहर के खेत में पड़ा मिला।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले परिजनों से पहचान करवाई। पुलिस दबिश के कारण मुख्य आरोपित मनू कानू ने बक्सर कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। जबकि उसकी भाभी तथा रिश्तेदारी की एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही एक अन्य आरोपित को शाम में पुलिस ने पकड़ लिया, जिसे गुरूवार को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा की रविरंजन पाठक का शव बरामद किया गया है। मुख्य आरोपित मनू कानू ने कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि उसकी हत्या क्यों की गई।