नकली कपड़ा बेचने वाले दुकानदार हो जाए सजग, 2 पर FIR

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शहर में नकली जिंस पैंट और शर्ट बेच रहे दो दुकानदारों पर टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुकानों से नकली जिंस पैंट और शर्ट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शनिवार की शाम स्पार्की कंपनी के अधिकारियों ने पुरानी कचहरी स्थित दो दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से स्पार्की का नकली जिंस पैंट और शर्ट बरामद किया गया। अधिकारियों ने टाउन थाने की पुलिस के सहयोग से दुकानों से करीब 38 पैंट और 55 शर्ट बरामद किया। कपंनी के अधिकारी संजय कुमार ने सत्यम हैंडलूम के मालिक सुनील कुमार और सरस्वती गारमेंटस के मालिक आशीष कुमार के दुकान से नकली कपड़े बरामद किये। उन्होंने दोनों दुकानों से बरामद नकली जिंस पैंट और शर्ट को जब्त करते हुए दुकानदारों के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
बता दें कि इससे पूर्व भी शहर में नकली स्पार्की के जिंस पैंट बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



