साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए साइबर थाने का हुआ उद्घाटन

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | साइबर अपराध और अपराधी पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए सूबे के गृह विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बक्सर जिले में नए साइबर थाना बक्सर का उद्घाटन किया गया है।

मौके पर एसपी मनीष कुमार ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। एसपी ने बताया कि इस साइबर थाना का इंचार्ज पुलिस उपाधीक्षक डुमरांव के अफाक अख्तर अंसारी अधिकारी रहेंगे। डुमरांव एसडीपीओ को साइबर थाना बक्सर का पहला इंचार्ज बनाया गया है। साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से साइबर थाना की स्थापना की गई है। इस थाना में एक पुलिस निरीक्षक, दो पुलिस अवर निरीक्षक, एक प्रोग्रामर, तीन डाटा सहायक, तीन सिपाही, एक चालक सिपाही की नियुक्ति की गई है।
थाने की कार्यवाही पूरे तरीके से ऑनलाइन रहेगी। थाने के लिए जल्द ही अलग स्थल का चयन कर भवन का निर्माण भी कराया जाएगा।
Advertisement


