अनियंत्रित होकर पलटी क्रूड ऑयल से भरी ट्रक

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |कृष्णब्रह्म थाना अंतर्गत कृतसागर गांव के पास हाईवे पर शनिवार की सुबह कच्चे तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित हो पलट गया। जिसमें भरा हुआ तेल तेजी से जमीन पर गिरने लगा। हालांकि सूचना पर पुलिस बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच पहरा लगा दी। आसपास मौजूद भीड़ को खदेड़ दिया गया। लोगों ने कहा कि ग़नीमत रहा कि तेल सड़क पर नही गिरा, नही तो वाहनों के फिसलने कई और हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। कृष्णाब्रम्ह थाना द्वारा ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक के साथ तेल कहां से आ रहा था कह, कहां जा रहा था, इसकी डिटेल खंगालने में लगे हुए है।

मिली जनकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कृष्णब्रह्म थाना अंतर्गत कृतसागर के समीप टैंकर वाला ट्रक पलटते हुए खाई में चला गया। टैंकर में क्रूड आयल यानी कच्चा तेल लोड था। ट्रक संख्या GJ19X7616 बक्सर से पटना की तरफ जा रहा था तभी NH 922 के कृत सागर के पास ट्रक चालक को झपकी लग गई।जिससे ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तेल रिफाइनरी के लिए बरौनी जा रहा था। 14 चक्का ट्रक पलटने के साथ ही ट्रक के ड्राइवर व खलासी भाग खड़े हुए।ट्रक तेल खेतों में अभी भी गिर कर फैल रहे है।हालांकि क्रूड ऑयल यानी कच्चा तेल होने व लोगों के लिए यह उपयोगी साबित न हो सकने के कारण तेल की लूटपाट नही हुई।

कृष्णब्रह्म थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते है।अपने दो सिपाही व चौकीदार को ट्रक की देख रेख के लिये नियुक्त किया। इस दौरान ट्रक से लगातार तेल गिर रहा है। वाहन के नम्बर की जांच कर मालिक का पता लगाया जा रहा है|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!