सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए आपस में भिड़े, 8 घायल
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गया। दोनों पक्षों में जम कर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलाये गये। इसमें लोग जख्मी हो गए किसी के सिर में चोट लगी तो किसी के पैर में गम्भीर चोट आई तो एक पक्ष के महिला की इस मारपीट में सर फट गया।
![ads buxar](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/03/photo_2022-03-14_18-51-54.jpg)
मारपीट के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। किसी ग्रामीण ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए दोनों पक्षों के घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी का ईलाज जारी है। हालंकि डॉक्टरों द्वारा किसी की हालत चिंता जनक नही बताया है।
8 लोग घायल
बताया गया कि घटना बुधवार की है। गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर स्थानीय निवासी तुमनाथ पांडेय और रविंद्र पांडेय के बिच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में एक पक्ष के सुरेश पांडेय, कनैहया पांडेय, श्रीमन पांडेय, चुनु पांडेय रविंद्र पांडेय और गीता पांडेय जख्मी हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के हरेराम पांडेय, धुर्व पांडेय, गंगा सागर पांडेय, दीपू पाण्डेय जख्मी हुए है। इस घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग गए। वही सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर तुमनाथ पांडेय और रविंद्र पांडेय के बिच बिबाद हुआ था। विबाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। जिसमे 8 लोग जख्मी हुए है।सभी अभी इलाजरत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी किसी पक्ष से FIR दर्ज नही कराई गई है।
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2023/12/153-1024x1024.jpg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2020-07-12-at-9.37.18-AM-1024x440.jpeg)
![](https://buxaruptodate.in/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-12.41.50-PM.jpeg)