1.50 लाख के शराब के साथ कार बरामद, 5 गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा स्थित UP -बिहार को जोड़ने वाली सीमा पर एक कार से 1.50 लाख की शराब बरामद किया गया। यह कार्रवाई ALTF पुलिस के द्वारा की गई। जहां जांच के दौरान कर्मनाशा पुल के पास ये जांच की गई। वहां पुलिस ने कार सवार 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल सभी को जेल भेजने की तैयारी चल रही। पकड़ाया गया स्विफ्ट कार हरियाणा का है। कार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही।

पकड़े पांचों तस्कर बक्सर जिले के ही अलग अलग थाना क्षेत्र के है।कोइरपूरवा निवासी विकास कुमार, मो.राजा भरखारा निवासी पीयूष कुमार,बन्नी निवासी मो. सरफराज ,वही चिंटू कुमार इटाढ़ी थाना के डेहरिया निवास है। जो UP से शराब को लाकर बिहार में बेच मोटी कमाई करते थे।हमेशा इन लोगों द्वारा अलग अलग सीमाओं और तरकीब को अपनाया जाता था।लेकिन आज पुलिस की नजर इनपर पड़ गई और ये पकड़े गए।
मुफस्सिल थाना ALTF प्रभारी कुणाल कृष्ण के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शराब से भरी कार UP बिहार को जोड़ने वालीं कर्मनाशा पुल के रास्ते जैसे ही बिहार सीमा में प्रवेश की वैसे ही पुलिस को देख वह भगाने लगी।जिसपर शक गहराया औऱ उसका पीछा कर पकड़ लिया गया।तलाशी में देशी शराब के 670 पीस ट्रेटा पैक कार के पीछे भरा गया था।सभी 180ml का पैक है।बरामद शराब को बोरे में भर सील कर दिया गया है।साथ ही कार को जप्त कर सवार पांचों तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।


