शिक्षक की सफलता विद्यार्थियों की सफलता में होती है परिलक्षित
बाल विकास केंद्र में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | देश के महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति में आयोजित होने वाला शिक्षक दिवस जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय बाल विकास केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके जीवन से जुड़े संस्मरणों को उद्धृत किया गया।

विद्यालय के निदेशक सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति के जीवनी का संस्मरण करते हुए विद्यार्थियों के साथ उनके जीवन से जुड़े हुए कई प्रेरक प्रसंग साझा किए। साथ ही सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को अपने जीवन में उच्च आदर्श की स्थापना हेतु तैयार रहने पर बल दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि भूषण पांडेय ने कहा कि एक शिक्षक की सफलता उसके विद्यार्थियों की सफलता में परिलक्षित होती है। एक शिक्षक अपने सपनों को अपने विद्यार्थियों के माध्यम से रंग भर कर उन्हें इंद्रधनुषी आभा प्रदान करता है।
इस अवसर पर विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं – सौम्या, अक्षिता, श्वेता, अरिहंत, शुभी, माही आदि ने शिक्षकों के सम्मान में गीत व पोस्टर आदि बना कर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर हृदय शंकर तिवारी, नेहा, वंदना सिंह, वीणा द्विवेदी, अनामिका कुमारी, जूही सिंह, संजय उपाध्याय, अविनाश कुमार, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, दीपू दुबे, भरत पासवान, उर्मिला देवी आदि शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भी उपस्थित रहे।


