ब्रम्हपुर बी.डी.ओ पर 54 लाख गबन का आरोप, बिना कार्य किए ही निकाला राशि
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | ब्रह्मपुर प्रखण्ड के बी.डी.ओ आशीष कुमार मिश्रा का नाम भ्रष्टाचार में सामने आने के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोगो का कहना है कि देश मे भ्रष्ट अफसरों और मंत्रियों की तदाद दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। जिसमें आम जनता को पीसना पड़ता है। ब्रह्मपुर बी.डी.ओ आशीष मिश्रा सहित आधा दर्जन लोगों पर 54 लाख रुपए के गबन मामले में मोतिहारी जिलाधिकारी कपिल अशोक ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
आदापुर प्रखण्ड में सरकारी योजनाओं के नाम पर 54 लाख रुपए की निकासी तो कर ली गई। लेकिन काम के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई। आदापुर के पूर्व प्रमुख लालमुन नेशा, तत्कालीन बीडीओ आशीष मिश्रा ने करीब 25 योजनाओं का कार्य एक चेहते वेंडर जानकी इंटरप्राइजेज के सचिन कुमार चौबे को दे दिया।लेकिन किसी भी योजना पर एक ईंट तक नहीं रखी गई एवं 54 लाख रुपए की निकासी कर ली गई ।
डीएम कपिल अशोक ने वर्तमान में बक्सर के ब्रम्हपुर में पदस्थापित बीडीओ आशीष मिश्रा सहित तत्कालीन आदापुर प्रखण्ड प्रमुख, एजेंसी जानकी इंटरप्राइजेज पर प्राथमिकी का आदेश दिया है। साथ ही कार्यपालक सहायक को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करने का आदेश भी दिया है।