मैराथन में प्रथम उमेश तो दूसरे स्थान पर चौसा के रहे राजा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | रोट्रैक्ट क्लब बक्सर द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन सुबह नगर थाना के पास से आरम्भ होकर ज्योति चौक, बाइपास रोड, नया बस स्टैंड, मृत नहर, मेन रोड एवं ठठेरी बाजार होते हुए वापस नगर थाना के पास समाप्त हुई।

buxar ads

उमेश यादव रहे प्रथम

मैराथन में कुल 58 धावक सम्मिलित हुये, जिसमें से 10 अप धावको को पुरस्कार के लिए चुना गया। मैराथन में प्रथम स्थान पर गाजीपुर के रहने वाले उमेश यादव, द्वितीय स्थान पर राजा यादव चौसा, तृतीय स्थान पर राहुल यादव आरा, चौथे स्थान रितिक चौधरी अहिरौली, पाँचवे स्थान पर चंदन कुमार जरिगाँवा, छठे स्थान पर ज्योति प्रकाश आरा, सातवे स्थान पर राजा कुमार चौसा, आठवे स्थान पर उमेश कुमार इटाडी, नौ स्थान पर विकास यादव अहिरौली तथा 10वें स्थान पर पवन यादव इटाढ़ी मे प्राप्त किया।

मैराथन का उदघाट्न पूर्व रोटरी अध्यक्ष रो० डॉ रमेश सिंह ने किया एवं मुख्य अतिथि डॉ पी०के० पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि मंजीत सिंह मैनेजर बैंक ऑफ इण्डिया एवं रोटरी बक्सर के स्तम्भ डॉ सी० एम० सिंह उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन सुजीत गुप्ता ने किया एवं मंच संचालन वेद प्रकाश ने किया।मैराथन को सफल बनाने में रो० एस० एम० साहिल, सेंट्रैक्ट अध्यक्ष आदित्य जायसवाल, सुजीत गुप्ता, सागर वर्मा, सुरज गुप्ता, करन सिंह, कृष्णा जायसवाल, अमन वर्मा, किशन शर्मा, वेदप्रकाश, सोनू वर्मा, अनुप कुमार, राहुल गुप्ता का सराहनीय सहयोग रहा।

रोटरी से सचिव आसुतोश अस्थाना, राजेश केशरी, सौरभ तिवारी, दिपक अग्रवाल, संजय सर्राफ, गोपाल केशरी, कृष्णानंद सिंह, अनिल जायसवाल, अनिल मानसिंहका सुमित मानसिंहका, श्यामसुन्दर प्रसाद, मनोज वर्मा, अमरेन्द्र पाण्डे, शिवाधर तिवारी, मंजेश केशरी सैनिक संघ से 12 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!