कपड़े के अंदर छिपा रखी थी शराब की बोतलें, तकनीक देख पुलिस के उड़े होश

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार में शराब की तस्करी के नए-नए तरीके रोज देखने को मिल रहे हैं। बक्सर जिले के चौसा में बॉर्डर पार करते युवक को जब पकड़ा गया तो उसकी तकनीक ने पुलिस के भी होश उड़ा दिये। जांच के बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि तस्कर के पास सिर्फ शराब की बोतलें हैं।

इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की। वीडियोग्राफी के साथ उसके शरीर से कपड़ा उतरवाया गया। दोनों तस्कर अपने शरीर पर अंग्रेजी शराब को बॉडी के ऊपर चिपकाकर कपड़े पहन रखें थे।जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
घटना मंगलवार की देर रात की है। यूपी बिहार को जोड़ने वाली चौसा स्थित कर्मनाशा पुल के पास उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट है।जहां यूपी से बिहार में झुमते शराबियो को पकड़ा जाता है।बिहार में प्रवेश करने वाले लोगो की बारीकी से जांच की जाती है।वहीं, मंगलवार की रात भी दो तस्कर पैदल ही यूपी की तरफ से बिहार में प्रवेश कर गए। इतनी रात को पैदल आते ही पुलिस को शक हुआ।
इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो खेत की तरफ भगाने का प्रयास किया गया। लेकिन पकड़ लिया गया। वो अपने शरीर के ऊपरी भाग पर शराब की बोतलें चिपका रखी थी। पकड़े गए दोनो तस्कर एक रंजन कुमार पिता छत्रपति सिंह, दूसरा राजेश पासवान पिता बल्लू कुमार पासवान दोनो बक्सर के कोइपुररवा निवासी है।जो अपने शरीर पर 8pm अंग्रेजी शराब की ट्रेटा पैक 20 पीस टेप से चिपका रखें थे।
चौसा स्थित चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात ये दोनो पैदल ही यूपी से बिहार पुल के रास्ते आ रहे थे। यहां तैनात सिपाहियो को देख ये सड़क से उतर खेत की तरफ जाने लगे।जिनको शक के आधार पर पकड़ जब तलासी ली गई तो इनके शराब छुपाने की जुगाड़ देख ताजुब हुआ।दो तस्कर के साथ दो ड्रिंकर भी पकड़े गए है।



