युवक ने खुद के अपहरण का किया नाटक, स्टेशन से बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | एक युवक के द्वारा अपने ही अपहरण का नाटक रचा गया।जिसकी सूचना परिजन द्वारा पुलिस को दी गई।युवक के अपहरण की खबर सुन बक्सर पुलिस के हाँथ पांव फूलने लगे त्वरित करवाई करते हुए अपहरण कर्ता से युवक को छुड़ाने के लिए एक टीम गठित की गई। हालांकि पुलिस युवक को सूचना के एक घण्टे बाद ही डुमराँव स्टेशन से बरामद कर लिया। लेकिन तब पता चला कि यह मामला अपहरण का नही है।
पूछताछ में युवक ने जो सच्चाई बताई वह सबको हैरान करने वाली है।दोस्त का कर्ज नही चुका पाया था तो अपहरण का नाटक किया था। जानकारी के मुताबिक युवक अंकित कुमार 19 वर्ष नगर थान क्षेत्र के धोबीघाट मोहल्ले के उपेन्द्र प्रसाद सिंह का बेटा है।वह घर से किला मैदान जाने की बात कह निकल गया।सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे उसने अपने परिजनों को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है। अपहर्ता उसे स्कार्पियों से लेकर जा रहे है तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है।
अंकित ने बताया कि वह किसी तरह से छिपकर फोन कर रहा है। जिसके बाद बेटे के अपहरण से भयभीत परिजन तुरन्त इसकी सूचना नगर थाने को दी। जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल को इस अपहरण के बारे में जानकारी दी।उन्होंने तत्काल एक टीम गठित कर युवक को सकुशल बरामद करने की रणनीति बनाई।पुलिस ने एक घंटे बाद उसे डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद कर लिया।
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि जब उसे बरामद किया गया तो वह पुलिस को भी झूठी जनकारी दे रहा था।पहले उसने बताया कि अपहर्ता उसे एक घर में बंद किया था।वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग आया है।लेकिन जब पुलिस ने उस घर को दिखाने को कहा तो वह दूसरी कहानी गढ़ने लगा।सच्चाई उगलवाने के लिए थोड़ी कड़ाई से बात की गई तो सारी सच्चाई सामने आ गई।