बोन डेंसिटी मुफ्त मेगा कैंप का आयोजन, 150 मरीजों का हुआ जांच

बक्सर अप टू डेट न्यूज| साबित खिदमत फाउंडेशन एवम अस्पताल चिनिमिल के प्रांगण में बोन डेंसिटी मुफ्त मेगा कैंप आयोजित किया गया।

सस्थान के निदेशक डॉ दिलशाद आलम के द्वारा लगभग 150 पुराने मरीजों का मुफ्त जांच कर सभी को सुबह टहलने और उचित मात्रा में कैल्शियम युक्त खाना खाने की सलाह दी गई। कैंप में मेडिटेक कंपनी के द्वारा जांच की व्यवस्था भी थी। इस मुफ्त कैंप में संस्थान के सभी सदस्यों का खास योगदान रहा।
मौके पर डॉक्टर खालिद, अरुण उपाध्याय, अजय कुमार, एलके उषा कुमारी सहित सभी गणमान्य उपस्थित रहे।
Advertisement


