बड़ी करवाई : 9 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को किया गया सील
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला में मानकों के विपरीत चल रहा 9 अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया, जिसके बाद क्षेत्र के अन्य सेंटर संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बक्सर जिला अंतर्गत संचालित निबंधित, अनिबंधित, वैध एवं अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच विभिन्न पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा बक्सर नगर परिषद एवं डुमरांव नगर परिषद और विभिन्न प्रखंडों में जांच किया गया।
जांच के क्रम में 20 निबंधित एवं 04 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई। जिसमें से 05 निबंधित एवं 04 गैर निबंधित अल्ट्रासाउंड को सील किया गया।
Advertisement