बायोमेडिकल कचरा एक और पर्यावरणीय संकट : डॉ. दिलशाद

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट हर जगह ईमानदारी से होना चाहिए ।ये हमसब का कर्तव्य है ।इसे ईमानदारी से करें और कराएं। ये उक्त बातें साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल बक्सर वेस्ट मैनेजमेंट के मॉक ड्रिल टेस्ट के दौरान कहीं गई।

सस्थां के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम का कहना है की मेडिकल कचरा खौफनाक होगा अगर इसे ईमानदारी से नहीं निभाया गया। विदित हो की पूरे बक्सर सहित हर जिलों में बायोमेडिकल वेस्ट की गाड़ी आती है।दूर दराज गली में अस्पतालों और मेडिकल सस्थानों को लेकर चलना होगा।और इसमें समाज का साथ जरूरी है और इसके लिए मानवाधिकार आयोग ने भी बिहार सरकार कोचिट्ठी लिखी है।
इसे देखते हुए मानवाधिकार के सद्स्यों ने ये बीड़ा उठाया है और पूरे बक्सर जिले में एक अभियान के तहत बायोमेडिकल वेस्ट को कैसे खत्म करना है ये सिखाया जाएगा।ताकि भविष्य में इसे निजात मिले और हर तरह के प्रदूषण से बचा जा सके।


