वर्चस्व की लड़ाई में फूंक दी बाइक्स, तीन गिरफ्तार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आमने-सामने आ गया, जिसमें एक गुट के मनबढे युवाओं ने दूसरे गुट के युवाओं की तीन बाइक्स को आग के हवाले कर दिया| जिससे अफ़रातफ़री मच गई| मामला तूल पकड़ता देख स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है|

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पांडेय पट्टी गांव निवासी अंकित कुमार, तथा संदीप यादव नामक दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि. संदीप ने अंकित और उसके एक दोस्त समेत तीन बाइक में आग लगा दी. जिसके बाद दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट होने लगी इसी दौरान स्थानीय लोगों ने विवाद बढ़ता देख पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अंकित यादव, आकाश कुमार तथा संदीप यादव नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
क्या कहते है अधिकारी
घटना को लेकर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बाइक में आग लगाने के साथ ही कुछ लोग आपस में मारपीट कर रहे है। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा रहा है।


