सिपाही भर्ती परीक्षा में 19 परीक्षार्थी निष्कासित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला दंडाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-02/2022 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराने हेतु निरीक्षण किया गया।
जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा एमपी हाई स्कूल रामरेखा घाट बक्सर एवं बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर का निरीक्षण किया गया एवं केंद्रो पर प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सुचनानुसार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 13191, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 10148, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 3043 एवं निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 19 है। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर से दूरभाष के माध्यम से प्राप्त सुचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।