बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | गुरुवार को दोपहर राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ पुल के समीप लगभग आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने पुराने विवाद में 32 वर्षीय युवक को गोली मार जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। वही गोलीबारी की घटना के बाद खेत में काम कर रहे परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहा से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हेठुआ पंचायत अंतर्गत सिसराढ़ पुल के पास  बहुआरा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्य खेत की सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर से बोरिंग तक तार बिछाने का काम कर रहे थे। सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी लगभग 12:00 बजे दिन में दो बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग सिसराढ़ पुल के पास पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें शिवम को छाती,बाँह एवं कंधे पर तीन जगह गोली लग गयी.यह बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा। खेत पर काम कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोग काम छोड़कर अपने घर की ओर भागने लगे.खेत पर काम कर रहे इसके परिजन एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया.जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना  मिलते ही पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट होकर  घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया। जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाले को पहचान लिया गया है। पुलिस को जानकारी दी गयी है.घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार स्वयं इस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं।  पुलिस ने घटना में शामिल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

वही ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले भी इस गांव में लाल मोहर सिंह एवं शिव शंकर सिंह के परिजनों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चला था। इस मामले में भी पहले प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना दिया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इन लोगों के बीच नाली को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।  सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों के पास से राइफल का बैरल एवं बॉडी, कट्टा और कारतूस बरामद की गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!