बिहार सरकार की योजना आज भी नही उतरी धरातल पर : अखिलेश सिंह
बक्सर अप टू डेट न्यूज़| लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का ग्रामीण चौपाल का आयोजन केसठ प्रखंड के ग्राम -कतिकनार में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छोटे लाल पासवान ने किया। ग्रामीण चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित हुए।

ग्रामीण चौपाल को संबोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण चौपाल जिले के सभी पंचायतों के एक गांव में आयोजित करने का लक्ष्य है।उसी क्रम में कतिकनार में आयोजित किया गया है। ग्रामीण चौपाल का मुख्य उद्देश्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को गांव गांव घर घर पहुंचाना है। साथ ही यह भी जानकारी इकट्ठा करना है कि सरकार की योजना गरीब तबके के बीच पहुंच रहा है कि नहीं। ग्रामीण चौपाल में राशन कार्ड, आवास,नल जल ,पीसीसी , स्वास्थ्य संबंधी अनेकों समस्या सामने आ रही है। इससे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार हर मोर्चे पर फेल हैं। बिहार सरकार की योजना आज भी धरातल पर नहीं उतरी है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण चौपाल में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि बिहार का बिकास व गरीबों का बिकास बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन व चिराग पासवान को बिहार की सता सौंपने से ही संभव है।इस ग्रामीण चौपाल में सैकड़ों की संख्याओं में महिलाओं ने लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की।
इस ग्रामीण चौपाल में उपस्थित शिवकुमार पासवान, ओमप्रकाश पासवान, संजय कुमार पासवान,सोनु सिंह, ठाकुर भानुशंकर सिंह रधु दुबे, सुरेन्द्र राम ,गोलु पांडेय, नौशाद आलम, संध्या देवी, लालमुनि देबी,मंजु देबी ,फुलमती देबी,देवानती देबी, शंकुतला देबी,मीरा देबी,मंशा देबी , रामकली देबी, सोनमणि देबी,राजवंती देबी,कुंती देवी आदि सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।


