बड़ी सफलता : 50 लाख रुपये की शराब बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही पर्व त्योहार को लेकर तस्कर भी शराब का भंडारण करने के लिए हर रोज नई नई तरकीब अपना रहे है। शनिवार को ब्रह्मपुर पुलिस ने अमृतसर से आ रही शराब लदे कंटेनर को पकड़ा जिसमे लगभग पच्चास लाख का शराब बरामद हुआ है।
पकड़े गए कंटेनर के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की पकड़ा गया कंटेनर अमृतसर से शराब की खेप लेकर पटना को जा रहा था। जिसकी सुचना प्राप्त हुआ था जिसके बाद सुबह से टीम बनाकर एनएच 922 पर जांच अभियान लगाया गया। सुबह करीब 9 बजे निमेज पुल के समीप बक्सर की तरफ से आ रही कंटेनर को रोककर पूछताछ किया जाने लगा तो ड्राइवर भागने का प्रयास किया। जिसपर पुलिस कर्मियों ने धर दबोचा। वही तलाशी ली गयी तो उसमे शराब की पेटिया मिली।
थानाध्यक्ष ने बताया की 590 पेटी शराब बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 लाख रुपया होगा। वही चालक पूरा राम पिता समीला राम,.बाडमेर ,राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ किया जा रहा है जिससे तस्करो तक पहुंचा जा सके. आगे उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई की जाएगी.
वही दूसरी तरफ गरहथा गॉव के समीप एक पिकअप से 90 कार्टन शराब बरामद हुआ है। जो की डिस्पोजल ग्लास के कार्टून के अंदर छिपाकर रखा गया है।