बड़ी करवाई :रेल यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने वाले किन्नरों पर रेलवे ने चलाया चाबुक,15 किन्नर गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आरपीएफ एवं जीआरपी ने यात्रियों के शिकायत पर बड़ी कार्यवाई करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रुप से अभियान चलाकर 15 किन्नराें काे पकड़ा। वही पकड़े गए किन्नराें के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत फाइन किया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल को पिछले कुछ महीनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। यात्रियों ने आरोप लगाया कि किन्नर विभिन्न ट्रेनों में सवार होकर उनसे जोर-जबरदस्ती से पैसे मांगते हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को अपमानित करते हैं।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर शिकायत मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग ट्रेनों में सवार होकर जांच की। इस दौरान 15 किन्नरों को यात्रियों के साथ बदसलूकी और जबरन पैसे वसूलते हुए पकड़ा। पकड़े गए किन्नराें से रेलवे अधिनियम के तहत 3000 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलते रहेगी।