भव्य भंडारा के साथ तीन दिवसीय बाबा झारनेश्वरनाथ का वार्षिकोत्सव संपन्न
बक्सर अप टू डेट न्यूज़:- डुमरांव नगर परिषद् के नया भोजपुर स्थित बाबा झारनेश्वर नाथ परिसर में चल रहा मंदिर निर्माण का तीन दिवसीय प्रथम वार्षिकोत्सव का मंगलवार को भव्य भंडारा के साथ यह सम्पन्न हो गया।बाबा झारनेश्वर नाथ के मंदिर कमेटी तथा नया भोजपुर के समस्त नागरिकों के नेतृत्व में तीन-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसकी अगुवाई नया भोजपुर के निर्वतमान मुखिया रामबचन ने किया।

रात्रि में जागरण का आयोजन
24 अप्रैल को समस्त नया भोजपुर को भगवान शिव के झंडे से सजाकर भक्तिमय में माहौल की निर्माण की गई तथा उसी रात्रि लोग महादेव के शरण में जागरण के भक्ति रस में डूबे हुए थे जिसमें भोजपुरी गायकों ने भजन से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन छोटे सिंह और सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर सुनील सिंह , परमानंद यादव , राजू यादव ,रामनाथ तिवारी , धिरज कुशवाहा, ब्रदर महान, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा , इत्यादि लोग मौजूद थे। वही, मंदिर समिति सदस्य में सक्रिय सदस्य बैजनाथ , डॉ शंभू, आकाश कुमार , आयुष सिंह , अमर गुप्ता , अरुण कुमार, प्रिंस कुमार सिंह , उमेश कुमार रजक , शत्रुघ्न कुमार ,अनील कुमार , रजिंद्र गोस्वामी इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


