असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित महरौरा मोड़ के समीप लगी बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह सड़क जाम कर दी। दोषियों को पकड़ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

ads buxar

सूचना पर पुलिस बल मामले को शांत कराने पहुंची और असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही। लोगों को समझाने के लिए मौके पर डुमरांव एसडीपीओ राज व बीडीओ संतोष कुमार पहुंचे। उनलोगों ने भी आश्वासन देकर आक्रोशित युवाओं को वहां से हटा यातायात सुचारू करवाया। इस दौरान वहां डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा भी पहुंचे। सबने आश्वासन दिया कि जन सहयोग से यहां नई और बड़ी प्रतिमा लगेगी।

घटना रविवार रात की है, डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित महरौरा मोड़ के पास ग्रामीणों द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की सीमेंटेड प्रतिमा स्थापित की गई थी। सोमवार की सुबह लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख पुलिस को इसकी सूचना दी। देखते-देखते यह बात आग की तरह फैल गई। आसपास लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी। साथ ही माहौल तनावपूर्ण बनते जा रहा है।

डुमरांव थानाध्यक्ष विंदेश्वर प्रसाद ने बताया, सूचना पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मूर्ति तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस टेक्निकल विधि का भी प्रयोग करेगी। जो भी होगा उसकी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!